मुजफ्फरपुर.
दीक्षांत समारोह 25 अगस्त को होगा. बीआरएबीयू में इस समारोह में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन कॉलेजों के 45 एनसीसी कैडेट्स को कैंपस में तैनात किया जायेगा. विवि ने एलएस कॉलेज, आरबीबीएम व एलएनटी कॉलेज के प्राचार्यों से 15-15 कैडेट्स की सूची मांगी है. विवि प्रशासन ने इन तीनों कॉलेजों को पत्र भेजकर 14 अगस्त तक कैडेट्स की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. मांगी सूची में कैडेट्स का नाम, वर्ग, क्रमांक, मोबाइल नंबर व बटालियन का ब्योरा देना है. समारोह में सीमित प्रवेश को देखते हुए विवि ने फिलहाल 15-15 कैडेट्स की ही मांग की है. यह समारोह विवि के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इसमें पीजी के दो सत्रों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा व पीएचडी के शोधार्थियों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

