मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर होली और जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. गुरुवार को ही शहर के शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. जिले में 400 मजिस्ट्रेट व 1600 से अधिक पुलिस बल व पदाधिकारी की लगी ड्यूटी लगाई गई है. डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अश्लील गाना व फब्तियां कसना मंहगा पड़ सकता है. सादे लिबास में पुलिस के जवान नजर रखेंगे. सूचनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखेगी. तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंगई करने वाले, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए 1 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी है. यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग नहीं करने तथा डीजे नहीं बजाने पर जोर दिया. सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति पैदा करने वाले को धर पकड़ करने को कहा गया है. होली पर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी. साथ ही लोगों को भी इनसे बचने की सलाह दी गई है. होली पर प्रशासन का एक्शन प्लान शहर के चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात. जिले में 400 मजिस्ट्रेट और 1600 से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी. डीजे बजाने पर प्रतिबंध. अश्लील गाना और फब्तियां कसने पर सख्ती. सादे लिबास में पुलिस के जवान नजर रखेंगे. सूचनाओं पर पैनी नजर रखने का निर्देश. पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

