100 से अधिक आवेदनों में पकड़ी गयी गड़बड़ी आवेदनों को चिह्नित कर मेधा सूची से किया बाहर 132 कॉलेजों में स्नातक में लिया जा रहा है दाखिला नामांकन की रिपोर्ट कॉलेज नहीं कर रहे अपडेट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से 132 कॉलेजों में स्नातक में नामांकन लिया जा रहा है. विवि ने पहली मेधा सूची में 1.27 लाख विद्यार्थियों के नाम कॉलेजों को आवंटित किये हैं. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मेधा सूची में शामिल होने के लिए अंकपत्र से अधिक अंक आवेदन में दर्ज कर दिया है. ऐसे एक सौ से अधिक आवेदनों को चिह्नित कर उन्हें रोक दिया गया है. विवि ने बताया कि एक विद्यार्थी को 287 अंक मिला था जबकि उसने आवेदन में 387 अंक लिख दिया था. एक छात्र को 249 अंक मिले थे उसने 409 अंक लिख दिया था. इन छात्र-छात्राओं को पहली सूची में शामिल नहीं किया गया. बाद में आवेदन को एडिट करने का मौका दिया जायेगा. उस दौरान यदि ये चाहें तो आवेदन में सुधार कर सकते हैं. नामांकन के दौरान कॉलेजों में कई ऐसे विद्यार्थियों को रोका गया है जिनके पास आवेदन में दिये गये विवरण के अनुसार कागजात नहीं थे. उन्होंने इडब्ल्यूएस कोटि या अन्य कोटि का विकल्प दे रखा था, लेकिन उसके पास संबंधित कोटि का प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं था. कॉलेजों ने ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी विवि को भेजी है. 12 जुलाई को नामांकन को अंतिम तिथि है. इसके बाद कॉलेजों की ओर से लिए गये नामांकन के बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है