11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री का निकाला अर्थी जुलूस

फोटो ::: दीपक 74- ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति ने की नारेबाजी मुजफ्फरपुर. ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति के बैनर तले रविवार को कोठिया, रोहुआ, रघुनाथपुर खुर्द, खोदलीपुर, मुशहरी, रजवाड़ा, मोहन सहनी टोला, कन्हौली विशुनदत्त, बड़ा जगन्नाथ आदि के लोगों ने पथ परिवहन मंत्री रमई राम का अर्थी जुलूस निकाला. इसका […]

फोटो ::: दीपक 74- ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति ने की नारेबाजी मुजफ्फरपुर. ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति के बैनर तले रविवार को कोठिया, रोहुआ, रघुनाथपुर खुर्द, खोदलीपुर, मुशहरी, रजवाड़ा, मोहन सहनी टोला, कन्हौली विशुनदत्त, बड़ा जगन्नाथ आदि के लोगों ने पथ परिवहन मंत्री रमई राम का अर्थी जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व जंगी राम ने किया. जुलूस बड़ी कोठिया से होकर छोटी कोठिया, चेतरी पुनास,, मोहन सहनी टोला, बड़ा जगन्नाथ, चंदवारा होते हुए माली घाट चौक पर सभा में तब्दील हो गया. 15 फरवरी को आहूत स्वराज से मिलेगा अधिकार रैली को सफल बनाने के आह्वान के साथ -साथ नारे भी लगाये. संयोजक आनंद पटेल ने कहा कि 35 वर्षों से बोचहां विधान सभा का नेतृत्व करने वाले रमई राम अधिकतर समय भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रहे, लेकिन अपने क्षेत्र के दलित-महादलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का भी समाधान नहीं कर सके. कोठिया ग्राम सभा के संयोजक हीरा साह ने कहा कि ऑपरेशन भूमि दखल एवं मिशन बसेरा में प्रशासन द्वारा टाल-मटोल रवैया अपनाया जा रहा है. सभा को सचिव अनिल द्विवेदी, सुखदेव प्रसाद, आनंद पासवान, चंदेश्वर पासवान, गौरव राय, चित्रलेखा देवी, लखिंद्र सहनी, लालबाबू सहनी, रामपुकार सहनी, राजेंद्र राम, सीताराम राम, विनोद राम, रमेश राम, फरजाना खातून, मो शमशाद, चिंटू पोद्दार आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें