11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट सिटी में 30 हजार कांवरियों ने विजिटर बुक में किया हस्ताक्षर, दिया फीडबैक

टेंट सिटी में 30 हजार कांवरियों ने विजिटर बुक में किया हस्ताक्षर, दिया फीडबैक

-टेंट सिटी में अप्रत्याशित भीड़, रामदयालुनगर के आस पास 1.50 लाख कांवरियां का अनुमान मुजफ्फरपुर. शरीर पर थकान, लेकिन चेहरे पर मुस्कान के साथ भक्ति गीतों पर नाचते-झूमते कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़. बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जयकारे से गूंजता रामदयालुनगर टेंट सिटी की भव्यता देखते ही बन रही थी. श्रद्धालुओं का तीसरी सोमवारी को बाबा पर जलार्पण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार शाम सात बजे तक टेंट सिटी स्थित पर्यटन विभाग के विजिटर बुक में 29760 हस्ताक्षर अपना फीडबैक लिख चुके थे. पर्यटन विभाग के स्टॉल पर तैनात गाइड पंकज कुमार मंडल ने बताया कि सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 10444, वैशाली के आठ हजार, पटना के 4432, समस्तीपुर के 1384, दरभंगा के 1158, मोतिहारी के 1311 और सारण के कांवरिया आए हुए हैं. गाइड का अनुमान है कि रविवार देर शाम तक रामदयालुनगर टेंट सिटी और इसके आसपास 1.50 लाख कांवरियां मौजूद थे. ऩि:शुल्क बंट रही रूट मैप की प्रति पर्यटन विभाग के शिविर में लगे काउंटर से नि:शुल्क रामायण सर्किट और बुद्ध सर्किट का रूट मैप वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा लोग बड़ी उत्सुकता से दरभंगा अहिल्या धाम और सीतामढ़ी पुनौरा धाम का टूरिस्ट मैप को देख रहे हैं. मैप पर्यटन विभाग से दिया जा रहा है. पर्यटन विभाग की टीम में सीमा कुमारी, मोहन कुमार , अविनाश कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार राय आदि हैं. बाबा के नचारी पर थिरक रहे कांवरियां प्रत्येक दिन नए-नए कलाकार श्रद्धालुओं के बीच अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. कखन हरब दुख मोर … उगना रे मोर कतय गेलाह से टेंट सिटी मंत्रमुग्ध हो रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा एक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें