36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदु सुरक्षा के लिए विहिप बना रही कमेटियां

– विहिप के संयुक्त मंत्री राधव वल्लू ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी- अब तक एक लाख दस हजार बनी कमेटियां, छह लाख गांवों में मनेगा श्रीराम महोत्सववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. विश्व हिंदू परिषद् हिंदू सुरक्षा के लिए देश भर में हिंदू रक्षा समिति का गठन कर रही है. प्रत्येक दो हजार की आबादी पर दस […]

– विहिप के संयुक्त मंत्री राधव वल्लू ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी- अब तक एक लाख दस हजार बनी कमेटियां, छह लाख गांवों में मनेगा श्रीराम महोत्सववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. विश्व हिंदू परिषद् हिंदू सुरक्षा के लिए देश भर में हिंदू रक्षा समिति का गठन कर रही है. प्रत्येक दो हजार की आबादी पर दस से पंद्रह लोगों की कमेटी बनायी जा रही है. अब तक एक लाख दस हजार कमेटियां गठित की जा चुकी है. इसका कार्य कन्या रक्षा, गो रक्षा, धर्मांतरण को रोकना, मठ-मंदिरों की रक्षा व धर्म ग्रंथों की रक्षा करना है. यह बातें विहिप के संयुक्त मंत्री राघव वल्लू ने गुरुवार को संस्था के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. वे कमेटियों के गठन व जिला सम्मेलन के लिए हैदराबाद से उत्तर बिहार के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि देश की अस्मिता खतरे में है. देश में लगातार हो रही घुसपैठ से आतंकवाद का खतरा बढ़ा है. श्री राघव वल्लू ने कहा कि विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष पर देश के 800 जिलों में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. देश में छह लाख गांव है. प्रत्येक गांव में श्रीराम महोत्सव मनाये जाने की तैयारी भी हो रही है. इस मौके पर विहिप के प्रांतीय मंत्री जवाहर झा, व्यवस्था प्रमुख अभयानंद, प्रांत प्रचारक गिरिधारी व महानगर मंत्री अजय गर्ग मुख्य रूप से मौजूद थे.जिला सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठकजिला सम्मेलन की तैयारी के लिए विहिप ने बैठक भी की. संस्था के संयुक्त मंत्री राघव वल्लू के निर्देशन में 24 फरवरी को जिला सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गयी. प्रांतीय मंत्री जवाहर झा ने कहा कि आयोजन एलएस कॉलेज में होगा. जिसमें जिले भर के विहिप सदस्यों की मौजूदगी होगी. इस मौके पर विहिप के अंतरर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगडि़या भी शामिल होंगे. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें