: एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाने में चलाया अभियान
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में पेडिंग चल रहे वारंट, कुर्की के निष्पादन को लेकर लेकर महा अभियान चलाया गया है. एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर जिले के 43 थाना व ओपी में चलाये गये इस अभियान में 238 कुर्की, 843 वारंट का निष्पादन किया गया. वहीं, 427 आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया. न्यायालय से आदेश लेकर 17 से 23 मार्च तक यह अभियान चलाया गया है. जिले में सबसे अधिक 173 वारंट व 32 कुर्की का निष्पादन व 66 इश्तेहार सरैया थाना के द्वारा किया गया है. अभियान के दौरान 25 घरों की कुर्की की गयी. 32 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. 11 आरोपियों ने कोर्ट व थाने में सरेंडर किया. 73 आरोपियों ने जमानत का रिकॉल दिया. 18 आरोपियों के घर पर कोई संपत्ति नहीं मिला. 79 वारंटी मृत पाए गए हैं. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिले में पेंडिंग चल रहे वारंट, कुर्की के निष्पादन को लेकर पिछले सप्ताह महा अभियान चलाया गया है. इसमें जिले के सभी थाना व ओपी की पुलिस ने वारंट, कुर्की का डिस्पोजल किया है. इश्तेहार भी भारी संख्या में चस्पा किया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है