22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम साहेब,मधेयपुर में कब बनेगा पुल

— बेलाही लच्छी पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन– सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग फोटो मीनापुर. बेलाही लच्छी पंचायत के मधेयपुर गांव में बागमती नदी पर पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा है. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राम संजीवन यादव के नेतृत्व में पहुंचे रूपलाल पटेल, छोटेलाल […]

— बेलाही लच्छी पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन– सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग फोटो मीनापुर. बेलाही लच्छी पंचायत के मधेयपुर गांव में बागमती नदी पर पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा है. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राम संजीवन यादव के नेतृत्व में पहुंचे रूपलाल पटेल, छोटेलाल राय, बिंदेश्वर साह, अरु ण कुमार व सोनेलाल राम आदि ग्रामीणों ने सीएम से पुल निर्माण के लिए गुहार लगायी है. बताया कि पुल निर्माण नहीं होने से आसपास के कई गांव विकास से नहीं जुड पाये हैं. ग्रामीणों ने दो साल पूर्व चचरी पुल बनाया था. लेकिन वह भी ध्वस्त हो गया. जनसहयोग से पाइप डालकर डायवर्सन बनाया गया है. उससे काम नहीं चल रहा है. पुल बन जाने से तुरकी पूरबी, तुरकी पश्चिमी, रानीखैरा, बेलाही लच्छी व हरका मानशाही पंचायत के 25 हजार ग्रामीणों की किस्मत बदल जायेगी. ग्रामीणों ने बेलाही लच्छी में सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें