मुरौल. तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली के मैदान में सोमवार को एग्रीकल्चर फिशरीज प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. उद्घाटन वार्डेन डॉ देवेंद्र सिंह ने किया. टूर्नामेंट का पहला मैच जय हो व रॉयल ऐलेवन के बीच खेला गया. पहले पारी खेलते हुए जय हो की टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रन का लक्ष्य रखा. वहीं जवाब में उतरी रॉयल एलेवन 118 रन पर ही सिमट गयी.
मौन ऑफ मैच का खिताब जय हो टीम के रंजन पंडित को दिया गया. मुरौल में वार्ड सदस्यों के प्रदर्शन को ले जनसंपर्क मुरौल.वार्ड सदस्यों के द्वारा 19 दिसंबर को बिहार विधान सभा घेराव की सफलता को लेकर सोमवार को जिला वार्ड संघ के प्रवक्ता सह उप मुखिया रामनरेश राय ने मुरौल व सकरा प्रखंड में जनसंपर्क किया. मौके पर सुधीर कुमार, नागेश्वर पासवान, विष्णु दयाल दाय, मो शमीम, हरेंद्र कुमार, रामाकांत रजक, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.