वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी का असर बच्चों की सेहत पर भी पड़ा है.सदर अस्पताल की ओपीडी हो, दवा वितरण काउंटर हो या फिर डॉक्टर का कक्ष. सभी जगह ज्यादा मरीज दिख रहे हैं. बच्चों में इस समय बुखार, दस्त, उल्टी व पेट दर्द की बीमारी ज्यादा हो रही है. फिलहाल सदर अस्पताल में 1000 से लेकर 1300 की ओपीडी हो रही है. जिसमें छोटे बच्चों की 200 से लेकर 250 तक ओपीडी पहुंच रही है. बच्चे दस्त, डायरिया, वायरल फीवर, पीलिया जैसी बीमारियां से पीड़ित पहुंच रहे हैं. गर्मी से उल्टी-दस्त, पेट दर्द के साथ ही डायरिया ने भी पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. डॉक्टरों का कहना है कि डायरिया एक जलजनित बीमारी है. गर्मी बढ़ते ही लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए कहीं से भी खरीदकर पानी पीना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा टैंकरों व सप्लाई का पानी भी कई बार खराब आ जाता है. इसलिए लोगों को इस मौसम में हमेशा साफ पानी या पानी को उबाल कर ही पीना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है