मुजफ्फरपुर. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर में बैंक के गौरवशाली 144वें संस्थापक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक, मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार, सतीश कुमार, रवि वर्मा, अरविंद झा सहित कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक ने संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए बताया कि वर्ष 1911 में लगभग 30 वर्ष की आयु में उन्होंने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की थी. यह भारत का पहला भारतीय नागरिकों द्वारा प्रवर्तित और प्रबंधित वाणिज्यिक बैंक है. उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद से ही सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पारंपरिक मूल्यों और आधुनिकता के मेल से देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में लगातार योगदान देता आ रहा है. आज यह बैंक देश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहा है. कुमार विवेक ने बताया कि बैंक के पास ग्राहकों के लिए होम लोन, व्हीकल लोन, एमएसएमई लोन, डॉक्टर्स के लिए विशेष ऋण, विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन, सेन्ट व्यवसाय खाता, विभिन्न डिपॉजिट योजनाएँ और आधुनिक डिजिटल सुविधाएं जैसे सेन्ट इज मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग उपलब्ध हैं. इस प्रकार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया न केवल वित्तीय सेवाओं को व्यापक स्तर पर पहुंचा रहा है, बल्कि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को भी साकार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

