आर्य समाज की विचारधारा से होगी शांति
मुजफ्फरपुर: जवाहर लाल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को विश्व शांति सम्मेलन के साथ वेद महोत्सव का समापन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मजिस्ट्रेट उमेश कुमार शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि आर्य समाज की क्रांतिकारी विचारधारा से राष्ट्र की रक्षा के साथ विश्व में शांति की स्थापना होगी. उन्होंने आर्य समाज की […]
मुजफ्फरपुर: जवाहर लाल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को विश्व शांति सम्मेलन के साथ वेद महोत्सव का समापन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मजिस्ट्रेट उमेश कुमार शर्मा ने किया.
उन्होंने कहा कि आर्य समाज की क्रांतिकारी विचारधारा से राष्ट्र की रक्षा के साथ विश्व में शांति की स्थापना होगी. उन्होंने आर्य समाज की सोच को देश प्रेम, परोपकार, विश्व शांति, करुणा व विश्व बंधुत्व से भरा बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्य समाज के प्रधान डॉ विजय कुमार सिंगला ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए भारत में भारतीयता के साम्राज्य की स्थापना पर बल दिया. डॉ व्यास नंदन शास्त्री ने राष्ट्र रक्षा के लिए यज्ञ की संस्कृति, प्रेरणा, भावना के साथ सूर्योदय के पथ पर चलने का आग्रह कया. कार्यक्रम का संचालन कमलेश दिव्यदर्शी ने किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










