मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर में रविवार की शाम करीब आठ बजे डकैत-डकैत बोल कर कुछ लोगों ने दो युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से लेकर बिजली कार्यालय तक अफरातफरी मची रही. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. जख्मी लखींद्र और सत्येंद्र सिंह को इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
एसकेएमसीएच में डकैत-डकैत बोल दो युवकों को पीटा
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच परिसर में रविवार की शाम करीब आठ बजे डकैत-डकैत बोल कर कुछ लोगों ने दो युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से लेकर बिजली कार्यालय तक अफरातफरी मची रही. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर […]
दोनाें मूल रूप से गायघाट के रहनेवाले हैं. पुलिस को बताया है कि शेखपुर ढाब में उनकी जमीन है. जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान 30-40 की संख्या में कुछ लोग पहुंच गये. ईंट-पत्थर फेंकने लगे. विरोध जताने पर लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. जख्मी होने पर दोनों इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां डकैत का शोर मचाते हुए खींचकर ले जाने लगे.
इमरजेंसी वार्ड से बिजली विभाग के रास्ते में ले जाकर सभी ने मारपीट की .पुलिस के पहुंचने पर उनकी जान बची. लखींद्र ने बताया है कि शेखपुर ढाब में मारपीट के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर हत्या करने की धमकी दी. ओपीध्यक्ष सुमनजी झा ने बताया है कि शोर सुनकर घटनास्थल पहुंचे थे. एक युवक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया है. बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पूर्व के विवाद में मारपीट
कुढ़नी . माधोपुर चिकनी गांव में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हाे गये. सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया. इस बाबत प्रथम पक्ष के प्रमोद सहनी ने रविवार जयनंदन सहनी, सुजीत कुमार, सिंटु कुमार, कमली देवी, आकाश कुमार, सोनी देवी व सुनन्दा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
इधर, दूसरे पक्ष के जयनंदन सहनी के साथ भी प्रथम पक्ष के लोगों ने मारपीट की. जख्मी जयनंदन सहनी, सुनैना देवी, सिंटु कुमार व कमली देवी को पीएचसी में इलाज कराया गया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.
मारपीट में तीन धराये
मड़वन. रक्सा दक्षिण टोला वार्ड 4 में शनिवार को दीवाल बनाने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षो के लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक पक्ष के टुनटुन सहनी, पुत्र विजय सहनी व दूसरे पक्ष के सहदेव सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
भूमि विवाद में तनाव
सकरा.काॅलेज गेट के निकट रविवार को भूमि विवाद में जम कर मारपीट हुई. इस कारण दोनों पक्षों में काफी तनाव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आपसी समझौता के बाद हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement