21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत के वार्ड 7 के उप चुनाव में सरिता विजयी

मोतीपुर : मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड 7 में रविवार को हुए उप चुनाव में 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए संस्कृत विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस रहा. मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चला. शाम छह बजे […]

मोतीपुर : मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड 7 में रविवार को हुए उप चुनाव में 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए संस्कृत विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस रहा. मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चला. शाम छह बजे प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतों की गिनती की गयी. जिसमें सरिता देवी ने पूनम गुप्ता को 57 मतों से पराजित कर दिया.

सरिता देवी को 478 मत मील जबकि पूनम गुप्ता को 422 मत प्राप्त हुआ. मीरा जायसवाल को 103 मत प्रात हुआ. मीरा जायसवाल तीसरे स्थान पर रही. निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर पश्चिमी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने विजेता सरिता देवी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को शपथ भी दिलायी गयी.
मतगणना के दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी कुमार भाष्कर, जीपी एस रंजन कुमार, आत्मा के मोहमद इस्माइल, नगर पंचायत कार्यपालक संतोष कुमार आदि मौजूद थे. उक्त सीट वार्ड पार्षद इंदु के मरने से खाली हुआ था. सरिता देवी के जीत पर नगर अध्यक्षा अंजलि राय, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद यशवंत कुमार, मिथिलेश राय, छोटू गुप्ता, रामबाबू गुप्ता आदि ने खुशी जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें