मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रविवार को ढोली-सीहो के बीच दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी की. इसमें बी थ्री बोगी के सीट संख्या 32 के पास खिड़की का शीशा टूट गया. इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. सभी लोग चलती ट्रेन में ही दूसरे बोगी की ओर भागे. मुजफ्फरपुर जंकशन आने के बाद यात्रियों ने पुलिस को घटना के बारे में जाने दी.
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन ढोली से खुली. रफ्तार पकड़ते ही कुछ लोग लाइन किनारे पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इसमें शीशा का एक लेयर क्षतिग्रस्त हो गया. सभी लोग डर गये. एक के बाद एक पत्थर चलने लगा.
अन्य बोगी पर भी पत्थर चलाया गया था. वहीं, जनरल बोगी के यात्रियों ने कहा कि कुछ लोग मारने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन सभी चिल्लाने लगे, तो वह पीछे हट गये. जैसे ही हमलोग आगे गये, तो पत्थर चलाने लगा.
