मुजफ्फरपुर : मोहम्मद साहेब की पुत्री जनाबे फातमा ज़हरा की शहादत के मौके कर्रार साहब की मस्जिद में आयोजित पांच दिवासिय मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना असद यावर ने कहा कि बीबी पाक की शहादत मनाकर रसूले खुदा को पुरसा दें.
काले कपड़े पहनें व फातमा की मुहब्बत में गरीबो का खयाल रखें. गरीब व मोहताज को कपड़ा दें, खाना खिलाएं. इसलिए कि फातमा ज़हरा ने पूरी जिंदगी भूखे रहकर गरीबों का पेट भरा है. हर मुसलमान औरतों को चाहिए कि
वो हजरत फातमा के सीरत पेअमल करे.
अंत में मौलाना ने बीबी पर हुए ज़ुल्म को बयां किया. इस मौके पर मौलाना वकार अहमद कासिम, हुसैन एडवोकेट, एस आर काजमी, मासूम हुसैन, इरशाद हुसैन, गुड्डू मिर्जा मेंहदी अब्बास, राहत हुसैन मिर्जा, आज़ाद हुसैन आदि मौजूद थे.