19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई में बच्चा चोर गिरोह के सरगना के हॉस्पिटल में हंगामा, स्टाफ को बनाया बंधक

औराई : भागलपुर जेल में बंद बच्चा चोर गिरोह के सरगना विजय चौधरी के औराई बाजार स्थित मां लक्ष्मी सेवा सदन नामक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. लोगों को सूचना मिली कि बिना कोई डॉक्टर के ही वहां पर एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लाया गया है. सूचना मिलते […]

औराई : भागलपुर जेल में बंद बच्चा चोर गिरोह के सरगना विजय चौधरी के औराई बाजार स्थित मां लक्ष्मी सेवा सदन नामक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. लोगों को सूचना मिली कि बिना कोई डॉक्टर के ही वहां पर एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लाया गया है. सूचना मिलते ही अखिलेश यादव कई लोगों के साथ पहुंच गये. मौके पर मौजूद लाेग बिना निबंधन के अस्पताल चलाने का आरोप लगा कर नर्सिंग होम में काम करनेवाले एक महिला व दो पुरुष सहकर्मियों को घंटों बंधक बनाये रखा.

हंगामे की सूचना पर पीएचसी प्रभारी गणेश कुमार गौतम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्सिंग होम पहुंचकर मामले की छानबीन की. पीएचसी प्रभारी ने सभी कर्मियों को औराई पीएचसी में बुलाकर निबंधन संबंधी कागजात की जांच-पड़ताल की, जांच के बाद बंधक बने लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
बिना बोर्ड के चल रहा था नर्सिंग होम, लगा ताला : हालांकि उक्त नर्सिंग होम के अंदर कोई भी बोर्ड नहीं लगा हुआ था, सबको हटा दिया गया था. इसी बीच जिला प्रशासन की सूचना पर बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद पीएचसी पहुंचकर उक्त स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की. दो दिनों के अंदर अपने प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता के साथ उपस्थित होने व तत्काल ताला बंद करने का आदेश दिया. आदेशानुसार नर्सिंग होम में ताला बंद कर दिया गया है.
बिना डॉक्टर के ही गर्भवती महिला को कर लिया भर्ती : विजय चौधरी के अस्पताल में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में न ट्रेंड डॉक्टर था, और ना ही नर्स था. इसकी सूचना मिलने के बाद जन संघर्ष मोर्चा के अखिलेश यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये.
कर्मियों को बंधक बनाकर हंगामा करने लगे. हालांकि, स्वास्थय विभाग की टीम को पहुंचते ही गर्भवती महिला व उसके परिजन अस्पताल से फरार हो गये. अखिलेश का कहना था कि बिना निबंधन का किसी भी नर्सिंग होम को नहीं चलने दिया जायेगा .
इलाके में चल रहे है कई फर्जी क्लीनिक
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में निजी नर्सिंग होम संचालक अपने बोर्ड पर बीएएमएस ,एमबीबीएस लिखकर फर्जी क्लिनिक चला रहे है.
सभी को आदेश दिया गया है कि दो दिनो के अंदर पीएचसी में मूल प्रमाण पत्र व निबंधन,प्रदुषण समेत सभी कागजात के साथ पहुंचकर जांच करवाकर एक प्रमाण पत्र यहां से लेकर ही चलाये. तीसरे दिन से जिला व प्रखंड द्वारा गठित टीम पूरे प्रखंड में जांच कर एफआइआर की प्रक्रिया करेगी.
विजय की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल हुआ था बंद : ेविजय चौधरी की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल को बंद करके उसके कर्मचारी फरार हो गये थे. मामला को ठंढ़ा पड़ा देख गुरुवार को औराई के ही एक कर्मी ने नर्सिंग होम को खोल दिया था.
आरोप : कोई डॉक्टर नहीं था, गर्भवती को भर्ती कर लिया
पीएचसी में देर शाम हुई
बैठक, नर्सिंग होम व दवा दुकानों की होगी जांच
औराई पीएचसी में देर शाम बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि औराई प्रखंड मुख्यालय के आसपास समेत पूरे प्रखंड में निजी नर्सिंग होम व निजी क्लीनिक दवा दुकान व जांच घर संचालकों की कागजात के साथ निबंधन संबंधी जांच पड़ताल दो दिनो के अंदर की जायगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें