19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे के दूसरे दिन भी शोक में डूबा बसंत गांव

औराई : एनएच 77 के कोलहिया व रामपुर हरि के बीच में बुधवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के दूसरे दिन गुरुवार को भी औराई के बसंत गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. खामोशी के बीच गुरुवार को पीड़ित तीनों परिवारों के बीच दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा. गुरुवार […]

औराई : एनएच 77 के कोलहिया व रामपुर हरि के बीच में बुधवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के दूसरे दिन गुरुवार को भी औराई के बसंत गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. खामोशी के बीच गुरुवार को पीड़ित तीनों परिवारों के बीच दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा. गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, पुर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर-संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

वहीं प्रशासन ने घटना के दिन ही पीड़ित पांचों मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन मद से चार चार लाख रुपये की राशि प्रदान कर दी है, लेकर अंचल कार्यालय द्वारा पारिवारिक मद से मिलने वाले बीस हजार रुपये की राशि अभी पीड़ित परिवार को नहीं मिली है.
इधर, घटना में मृत तीनों परिवार के पांच लोगों के रिश्तेदारों का दिन भर आना-जाना लगा रहा, जिससे गांव का माहौल गमगीन बना रहा. ग्रामीण दिवाकर ठाकुर ने बताया कि घटना के कारण बुधवार की रात किसी के घर चूल्हा नहीं जला. वहीं घटना में मृत बुलेंदर झा के तीन भाइयों भी मौत की खबर पाकर गुरुवार को दिल्ली से घर लौटा है.
एनएच 77 पर डिवाइडर बनाने की उठी मांग. औराई. लगातार हो रहे हादसे को लेकर एनएच 77 पर डिवाइडर बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, इंसाफ मंच के राज्य पार्षद आफताब आलम समेत कई सामाजिक संगठनों ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को पत्र भेज कर सड़क के बीच में अविलंब डिवाइडर बनाने की मांग की है, ताकि लगातार हो रही घटना को रोका जा सके.
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीते वर्ष रुन्नी में बस हादसे में औराई के आठ लोगों की मौत एक साथ हो गयी थी. एक वर्ष के बाद फिर औराई के बसंत गांव में हादसा हो गया. अगर एनएच पर डिवाइडर बना होता, तो अबतक सैकड़ों मौत के मुंह में नहीं समाते.
रूपांजलि का शव पहुंचते ही चीत्कार उठे परिजन
कुढ़नी. बलिया ओवरब्रिज के कट पॉइंट पर सड़क हादसे में रूपांजलि की मौत के बाद उसका शव गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम से रघुनाथपुर मधुबन स्थित मायके पहुंचा. शव पहुंचते ही घरवालों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर रूपांजलि के हाजीपुर स्थित ससुराल के लोग रघुनाथपुर मधुवन पहुंच गये थे.
गमगीन माहौल में ससुरालवाले अंतिम संस्कार के लिए रूपांजलि का शव हाजीपुर ले गये. इधर, इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी रूपांजलि की मां चंदा देवी का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. बुधवार को ढोढ़ी परशुराम से स्कूटी पर लौट रही मां-बेटी को एमबुलेंस ने बलिया कट पॉइंट पर सड़क पार करने के क्रम में रौंद डाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें