रून्नीसैदपुर/औराई : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया बगही मठ के समीप बुधवार की सुबह 10:15 बजे पिकअप व टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. टेंपो पर सवार पांचों लोग औराई के बसंत गांव के निवासी थे. दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि पांचों शव क्षत-विक्षत स्थिति […]
रून्नीसैदपुर/औराई : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया बगही मठ के समीप बुधवार की सुबह 10:15 बजे पिकअप व टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी.
टेंपो पर सवार पांचों लोग औराई के बसंत गांव के निवासी थे. दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि पांचों शव क्षत-विक्षत स्थिति में सड़क पर बिखर गये. टेंपो के परखच्चे उड़ गये. मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. हादसे के बाद पिकअप को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया.
इधर, मौत की खबर से गुस्साये ग्रामीणों ने सुबह करीब 11:00 बजे एनएच-77 को औराई थाना क्षेत्र के गोपालपुर में जाम कर दिया.
इसी दौरान मुआवजे की सूचना पर ग्रामीणों ने 15 मिनट के अंदर ही जाम को समाप्त भी कर दिया.
वहीं, देर शाम तक पांचों मृतकों का शव उनके घर नहीं पहुंचा था. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव दल बल के साथ पांचों मृतकों के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी व हर संभव सहायता दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया.