30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्ट छोटा नहीं करने पर दर्जी व उसके भाई को पीटा, ग्राहकों के कपड़े लूटे

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर में कमीज छोटा नहीं करने से नाराज पांच युवकों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. दर्जी की जमकर धुनाई कर दी. आरोपितों ने काउंटर से ग्राहकाें के 15 हजार के 12 पीस कपड़े भी ले लिये. पीड़ित भगवानपुर निवासी कलबे अली ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें दाे नामजद […]

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर में कमीज छोटा नहीं करने से नाराज पांच युवकों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. दर्जी की जमकर धुनाई कर दी. आरोपितों ने काउंटर से ग्राहकाें के 15 हजार के 12 पीस कपड़े भी ले लिये. पीड़ित भगवानपुर निवासी कलबे अली ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें दाे नामजद व तीन अज्ञात काे अाराेपित किया है. बुधवार काे दाेनाें अाराेपित तीन अन्य लाेगाें के साथ दुकान पर पहुंचा. आरोपितों ने कहा कि पूरा कमीज अभी छाेटा कराे.

वे ग्राहकाें के शादी के कपड़े सिलाई कर रहे थे, इसलिए बाद में अाने काे कहा. इसके बाद सभी अाराेपित ग्राहकों का कपड़ा मशीन से उठाकर बाहर फेंकने लगे. विरोध करने पर गाली गलाैज करते हुए मारपीट शुरु कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे उनके भाई को भी आरोपितों ने दुकान से खींचकर जमकर पीटा. अाराेपिताें ने उसके पाॅकेट से तीन हजार रुपये भी ले लिये.

मारपीट को लेकर स्थानीय लाेग माैके पर जुट गये. इसके बाद सभी अाराेपित फरार हाे गये. थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि शिकायत की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें