मुजफ्फरपुर : प्रथम चरण के पैक्स चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न कर वितरण किया गया. अध्यक्ष पद के लिए 15 चुनाव चिह्न आवंटित हुए है.
किसी को मोतियों का माला तो किसी को गाजर मिला है. उम्मीदवारों को मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, कार, कैरम बोर्ड, गाजर, नेक टाई, रोड रोलर चुनाव चिह्न दिया गया है. चुनाव चिह्न को भी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए लकी मान रहे है. वोटरों को बता रहे है कि किस तरह चुनाव चिह्न उनके लिए जीत का दरवाजा खोल रहा है. चुनाव चिह्न मिलते ही उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.

