मुजफ्फरपुर : प्रथम चरण के पैक्स चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न कर वितरण किया गया. अध्यक्ष पद के लिए 15 चुनाव चिह्न आवंटित हुए है. किसी को मोतियों का माला तो किसी को गाजर मिला है. उम्मीदवारों को मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, कार, कैरम […]
मुजफ्फरपुर : प्रथम चरण के पैक्स चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न कर वितरण किया गया. अध्यक्ष पद के लिए 15 चुनाव चिह्न आवंटित हुए है.
किसी को मोतियों का माला तो किसी को गाजर मिला है. उम्मीदवारों को मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईट, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्ती, कार, कैरम बोर्ड, गाजर, नेक टाई, रोड रोलर चुनाव चिह्न दिया गया है. चुनाव चिह्न को भी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए लकी मान रहे है. वोटरों को बता रहे है कि किस तरह चुनाव चिह्न उनके लिए जीत का दरवाजा खोल रहा है. चुनाव चिह्न मिलते ही उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.
हैंड बिल के लिए प्रिंटिंग प्रेस वालों को ऑर्डर उम्मीदवारों ने देना शुरू कर दिया है. मंगलवार से चुनाव चिह्न वाले हैंड बिल के साथ प्रचार प्रसार भी करना शुरू कर दिया है. नेता जी के साथ-साथ उनके समर्थक और शुभचिंतक भी मैदान में प्रचार-प्रसार के लिए कूद गये है. कोई चोरी छिपे तो कोई खुलकर प्रचार प्रसार कर रहा है.
वहीं, विरोधी खेमा के उम्मीदवार समर्थकों को अपने गुट में लाने के लिए जोरदार प्रयास में जुट गये है. मुशहरी प्रखंड के एक पैक्स में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को मोतियों की माला चुनाव चिह्न मिला है. जनसंपर्क अभियान के दौरान वे मतदाताओं से कह रहे है कि माला मिल चुका है. आप लोग आशीर्वाद देकर काउंटिंग के दिन भी जीत का माला पहनने का सौभाग्य दें. वहीं, बुधवार को दूसरे चरण के पैक्स चुनाव में उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.