मुजफ्फरपुर :बिहारके पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजदनेता तेजस्वी यादव के विरुद्ध दर्ज परिवाद में बुधवार को भी गवाही नहीं हो सकी. काजीमहम्मदपुर थाना के नयाटोला निवासी अशोक कुमार ने गवाही के लिए हाजिरी दी. लेकिन, इंचार्ज कोर्ट के रहने के कारण उनकी गवाही नहीं हो सकी. न्यायालय ने सुनवाई के लिये 6 दिसंबर की अगली तिथि निर्धारित की है.
बता दें कि नगर विकास सह आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने सामाजिक व राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर 24अगस्त 2018 को सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर कराया था. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरोपित किया था.