मुजफ्फरपुर : रामदयालु में बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने एक राहगीर को कार में बैठाकर नकदी, मोबाइल व लैपटॉप लूट लिया. इस बाबत पीड़ित वैशाली जिले के गोरौल निवासी राजाराम ने शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस ने रामदयालु से कार बरामद कर ली. मामले में देर रात तक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी.
Advertisement
कार सवारों ने लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर लूटा
मुजफ्फरपुर : रामदयालु में बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने एक राहगीर को कार में बैठाकर नकदी, मोबाइल व लैपटॉप लूट लिया. इस बाबत पीड़ित वैशाली जिले के गोरौल निवासी राजाराम ने शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस ने रामदयालु से कार बरामद कर ली. मामले में देर रात तक […]
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह घर जाने के लिए रामदयालु में बस पकड़ने के लिए खड़े थे. तभी एक उजले रंग की कार सामने आकर रूकी. गाड़ी चालक ने पटना जाने का रास्ता पूछा. उसने रास्ता बता दिया. इस दौरान कार में सवार तीन अन्य युवक ने लिफ्ट देने की बात बोलकर कार में बैठा लिया. तुर्की पहुंचने के बाद कार घुमाकर शहर की तरफ आने लगा.
विरोध करने पर पीछे बैठे दोनों युवकों ने मारपीट की. जेब से पर्स निकाल लिया. बैग ले लिया, जिसमें लैपटॉप था. आंखों पर काली पट्टी बांध कर रॉड से मारकर कर जख्मी कर दिया.
बदमाश उसकाे घुमाते हुए रामदयालु पहुंचे. इसी दौरान कार दूसरे वाहन से टक्करा गयी. चालक समेत सभी बदमाश कार छोड़कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. थानेदार मिथिलेश झा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement