मुजफ्फरपुर : दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस में गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन के आने के बाद स्लीपर के साथ-साथ एसी बोगी में कब्जा जमाने लगे.
Advertisement
गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने पवन एक्सप्रेस में जमाया कब्जा, हंगामा
मुजफ्फरपुर : दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस में गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन के आने के बाद स्लीपर के साथ-साथ एसी बोगी में कब्जा जमाने लगे. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. दर्जनों की संख्या में यात्री बोगी के अंदर नहीं जा […]
इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. दर्जनों की संख्या में यात्री बोगी के अंदर नहीं जा सके. इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने चेन पुल कर ट्रेन को करीब 20 से 25 मिनट तक रोक दिया. इसके बाद किसी यात्रियों को बोगी में भेजा गया.
जानकारी के अनुसार सुबह से ही हाजीपुर रूट में जाने वाली ट्रेनों में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. टाटा छपरा में भी यात्रियों की मारामारी थी. दोपहर के बाद पहली ट्रेन पवन एक्सप्रेस होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मारामारी करने लगे. इसी बीच ट्रेन के आने की एनाउंस की गयी. इस पर श्रद्धालु प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर चले गये.
ट्रेन के आते ही अफरातफरी मच गयी. लगभग सभी बोगियों में जाम की स्थिति हो गयी. कोई यात्री बाहर या अंदर नहीं जा पा रहा था. सिग्नल होने पर चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. यह नजारा देख यात्रियों ने चेन पुल कर ट्रेन को रोक दिया.
इसके बाद श्रद्धालुओं व यात्रियों में जमकर मारपीट हुई. जगह नहीं मिलने पर कुछ यात्रियों ने इंजन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया. गार्ड से भी यात्रियों की झड़प हुई. मौके पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. आरपीएफ के वापस जाने पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि भीड़ अधिक थी. यात्रियों को बोगी में बैठाया गया. देर रात तक भीड़ बनी रही.
नहीं चली पूजा स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 11 से 13 नवंबर तक चलायी जाने वाली कार्तिक पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुली ही नहीं. यात्री देर रात से ही ट्रेन के बारे में स्थानीय रेल कर्मचारियों से पूछताछ करते रहे, लेकिन कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी.
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05202 काे मुजफ्फरपुर से 11 नवंबर की रात 2.45 बजे चलनी थी, लेकिन इसके लिए मंडल से रैक नहीं आया. इसकी जानकारी मिलने पर परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद देर रात तक रैक की व्यवस्था की गयी. यात्रियों को इससे परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement