10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 91 पदाधिकारियों की लगी ड्यूटी

मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं. शांति व विधि व्यवस्था कई आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में डीएम आलोक रंजन घोष ने घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने अपर समाहर्ता से गोताखोरों और एसडीआरएफ की तैनाती को लेकर जानकारी ली. रेवा घाट पर […]

मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं. शांति व विधि व्यवस्था कई आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में डीएम आलोक रंजन घोष ने घाटों का निरीक्षण किया.

डीएम ने अपर समाहर्ता से गोताखोरों और एसडीआरएफ की तैनाती को लेकर जानकारी ली. रेवा घाट पर ही उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियो की ब्रीफिंग भी की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मे शिथिलता और कोताही पर कार्रवाई होगी. आपदा प्रबंधन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा शिविर में माकुल इंतजाम रखने के निर्देश दिये गये हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गयी बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया गया. बोट के माध्यम से भी प्रशासनिक टीम द्वारा गश्ती की गयी व श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
इधर, जिले के महत्वपूर्ण चिह्नित स्थलों/नदी घाटों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर कुल 91 सूचना संग्रहण एवं समन्वय पदाधिकारी, 91 पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही 15 वरीय दंडाधिकारी अलग-अलग निर्धारित क्षेत्रो में विधि -व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें