मुजफ्फरपुर : न्यायालयों में शनिवार से लगातार चार दिनों तक छुट्टी रहेगी. नाै नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार है. पहले से ईद-उल-मिलादुनबी की छुट्टी कैलेंडर के अनुसार 10 नवंबर को निर्धारित थी.
मुस्लिम अधिवक्ताओं के आवेदन पर विचार करते हुए जिला जज ने अब 10 नवंबर के बदले 11 नवंबर को ईद-उल-मिलादुनबी की छुट्टी की घोषणा की है. वहीं 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए अवकाश घोषित है. न्यायालय अब 13 नवंबर को खुलेंगे.