मुजफ्फरपुर : वातावरण में घुले प्रदूषण से सांस के मरीजों पर आफत आ गयी है. सरकारी व निजी अस्पतालों में हर दिन 140 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन पांच से छह सौ मरीज आ रहे हैं, जिनमें से सौ से अधिक मरीज सांस की बीमारी से ग्रसित होते हैं. पिछले 24 घंटे में 226 से ज्यादा सांस के मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों की इमरजेंसी में पहुंचे. सबसे ज्यादा मरीज सदर अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किये गये. इनमें कई गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन के सहारे राहत पहुंचाई जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
24 घंटे में सांस के 226 मरीज पहुंचे अस्पताल
मुजफ्फरपुर : वातावरण में घुले प्रदूषण से सांस के मरीजों पर आफत आ गयी है. सरकारी व निजी अस्पतालों में हर दिन 140 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन पांच से छह सौ मरीज आ रहे हैं, जिनमें से सौ से अधिक मरीज सांस की बीमारी से […]
सदर अस्पताल के डॉ सीके दास ने बताया कि पिछले पांच दिनों से ओपीडी बंद होने से मरीजों का दबाव इमरजेंसी पर पड़ा. ओपीडी के साथ इमरजेंसी में मरीजों की भर्ती के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि जिले के सीएचसी व पीएचसी में भी सांस के मरीज पहुंच रहे हैं.
वरीष्ठ सांस रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ने बताया कि ओपीडी में तीन गुणा मरीज सांस के बढ़े हैं. पहले आठ से दस मरीज ओपीडी में आ रहे थे, वहीं 30 अक्तूबर के बाद से 30 से 35 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement