मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार के पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. 2008 बैच की निताशा गुड़िया अब बेतिया की एसपी होंगी. वही बेेतिया के एसपी जयंतकांत मुजफ्फरपुर के एसएसपी बनाये गये है.
वह 2009 बैच के अधिकारी है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार अब सुपौल के एसपी होंगे. वही सुपौल के एसपी मृत्युंजय चौधरी को सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला के समादेष्टा सह प्राचार्य बनाये गये है, जबकि रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह को बीएमपी दो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.