19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखें ध्यान! जमने न दें पानी, बढ़ रही डेंगू पीड़ितों की संख्या

मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी ने इसकी रिपोर्ट जारी की है. गायघाट प्रखंड के मैठी के 32 वर्षीय मनोज कुमार में बीमारी की पुष्टि हुई है. जिले में अब डेंगू के मरीजों […]

मुजफ्फरपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी ने इसकी रिपोर्ट जारी की है. गायघाट प्रखंड के मैठी के 32 वर्षीय मनोज कुमार में बीमारी की पुष्टि हुई है.

जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ कर 60 हो गयी है. डॉक्टरों के अनुसार पटना में जलजमाव, एसी व कूलर के बढ़ रहे प्रचलन से यह बीमारी हो रही है. अभी मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. पिछले साल बारिश नहीं होने और नमी की मात्रा कम होने से मच्छरों का प्रकोप कम था. एसीएमओ डॉ हरेंद्र आलोक ने बताया कि फॉगिंग हो रही है.
शहर में मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए नाले में लार्वा को खत्म करने वाले केमिकल का छिड़काव हो रहा है. जिला वैक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 39 व 40 में लार्वा मारने का केमिकल का छिड़काव हुआ है. 35 मरीजों के गांवों व मुहल्लों में फॉगिंग हो गयी है.
कुढ़नी. प्रखंड में दिनोंदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान में बलौरडीह पंचायत के मुखिया पति व पूर्व मुखिया बैजू साह (50) व तुर्की थुहमा निवासी अनिल सिंह के पुत्र रजनीश कुमार (20) डेंगू की चपेट में आ गये हैं. दोनों मरीजों का इलाज शहर के चिकित्सक से कराया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि दोनों मरीजों को दो दिनों पूर्व तेज बुखार हो गया.
डॉक्टर से दिखाने पर जांच में डेंगू पॉजिटिव का रिपोर्ट निकला. मरीज अपने घर पर रहकर दवा ले रहे हैं. इसस पूर्व चंद्रहट्टी में भी डेंगू के दो मरीज मिले थे. इनमें एक युवती व दूसरी महिला थीं. एक मरीज जमीन हाट का मिला था. कुढ़नी में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या सें ग्रामीणों में भय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें