50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान
Advertisement
फैक्ट्री, घर सहित चार जगहों पर लगी आग
50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान मुजफ्फरपुर : दीपावली की रात शहर के विभिन्न इलाकों में अगलगी की कई घटना हुई. इसमें रामदयालु नगर स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री, बालू घाट स्थित एक घर और मोतीझील स्थित एक स्टेशनरी दुकान शामिल है. फायर ब्रिगेड की सर्तकता ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आगलगी […]
मुजफ्फरपुर : दीपावली की रात शहर के विभिन्न इलाकों में अगलगी की कई घटना हुई. इसमें रामदयालु नगर स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री, बालू घाट स्थित एक घर और मोतीझील स्थित एक स्टेशनरी दुकान शामिल है. फायर ब्रिगेड की सर्तकता ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आगलगी में आईसक्रीम फैक्ट्री में करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. जबकि, घर और स्टेशनरी दुकान में लाखों की क्षति हुई है. इसमें किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात करीब सदर थाना के रामदयालु नगर साई कॉलोनी में आइसक्रीम फैक्ट्री में आतिशबाजी की वजह से आग लग गयी. आग की चिंगारी फैक्ट्री के बाहर से उड़कर अंदर पहुंच गयी. इसके बाद डीप-फ्रीज, फ्रीज, आईसक्रीम के विभिन्न प्रकार सहित 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे में तीन दमकल से इसमें लगी आग पर काबू पाया. दूसरी ओर रात करीब 8.30 बजे सिकंदरपुर ओपी के बालूघाट स्थित राजा कुमार के घर में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें फर्नीचर व अन्य सामान जल गये.
वहीं, नगर थाना के पास एक स्टेशनरी दुकान की छत पर रखे कूड़े में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गयी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. शुक्ला रोड स्थित मैना गली में रखे कचरा में भी आग लग गयी. रात करीब सवा दस बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement