कोर्ट से घर जाने के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया अंजाम
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के दिघरा इलाके में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पिस्टल के बल पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार से मारपीट कर 30 हजार रुपये व मोबाइल आदि सामान लूट लिये. विरोध करने पर पिस्टल की बट से उनके कान पर वार कर घायल कर दिया. वह कोर्ट से जरूरी काम निबटा कर बाइक से सकरा थाना के ढोली बाजार स्थित अपने घर जा रहे थे.
एनएच 28 स्थित दिघरा पुल के पास से घर जाने वाले रास्ते में मुड़ते ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी. अपराधियों की उम्र 20 से 21 वर्ष के करीब थी. एक अपराधी ने उनके सीने व कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद उनके पर्स में रखे 30 हजार रुपये, एक मोबाइल, बाइक की ऑरिजनल ऑनर बुक, स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी, एटीएम कार्ड, बाइक की चाबी सहित अन्य सामान छीन लिया.
इसके बाद शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए कच्ची-पक्की की ओर भाग गया. कुछ देर में ही सदर पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंच गयी. जदयू नेता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की मदद से उनका इलाज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने मिस्त्री को बुला कर बाइक स्टार्ट कराया. थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.