औराई : औराई थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी चिकित्सक शिवनारायण सहनी से माओवादियों ने 15 लाख रुपये की लेवी मांगी है. 10 दिनों के अंदर नकदी पार्टी कोष में भेजने की चेतावनी दी है. तय समय के अंदर नकदी नहीं जमा करने व पुलिस में शिकायत करने पर इसको जुर्म मान कर पार्टी की ओर से कार्रवाई करने की धमकी दी है.
चिकित्सक को भेजे गये लेवी के पत्र में उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) के सचिव प्रहार के नाम लिखा हुआ है. लेवी मांगे जाने से चिकित्सक का पूरा परिवार दहशत में हैं. शुक्रवार को पीड़ित चिकित्सक थाने पहुंच कर थानेदार को पूरे मामले की जानकारी दी. चिकित्सक के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. इधर, लेवी मांगे जाने की जानकारी होने के बाद एएसपी अभियान विमलेशचंद्र झा ने औराई पुलिस से संपर्क साधा है. एसएसबी 32वीं बटालियन के जवानों ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है.