मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में रविवार को एक एड्स पीड़ित युवक की मौत हो गयी. इसकी जानकारी होते ही उसकी पत्नी की हालत भी गंभीर हो गयी. वही इलाज के लिए पैसा नहीं मिलने से आहत गायघाट थाना क्षेत्र के एड्स पीड़ित दंपती ने आत्महत्या की चेतावनी दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एड्स पीड़ित युवक की मौत, दंपती ने दी सुसाइड की धमकी
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में रविवार को एक एड्स पीड़ित युवक की मौत हो गयी. इसकी जानकारी होते ही उसकी पत्नी की हालत भी गंभीर हो गयी. वही इलाज के लिए पैसा नहीं मिलने से आहत गायघाट थाना क्षेत्र के एड्स पीड़ित दंपती ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. कहा है कि सोमवार तक इलाज व […]
कहा है कि सोमवार तक इलाज व प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं मिली तो दोनों पति- पत्नी जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्महत्या कर लेंगे. दंपती की ओर से जिला प्रशासन को सौंपे पत्र में कहा गया है कि बीते सात साल से इलाज के लिए उनको सरकार की ओर से कोई सहायता राशि नहीं मिली है. इस वजह से वे अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है. अब वे अंतिम स्थिति में आ चुके हैं.
वे अपनी पांच साल की बेटी को लेकर इधर- उधर भटक रहे हैं. उनकी मांग नहीं मानी गयी तो दोनों आत्महत्या कर लेंगे. पत्र के आलोक में जिला प्रशासन की तरफ से नगर थाना को पत्र भेज समाहरणालय में सुरक्षाकर्मी की तैनाती की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement