मुजफ्फरपुर : इडी ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की 12 संपत्तियों को जब्त कर लिया है. मंगलवार को पटना जोनल ऑफिस से असिस्टेंट डायरेक्टर एसके मंडल के नेतृत्व में पहुंची तीन टीमों ने यह कार्रवाई की है. जब्त संपत्तियों में साहू रोड स्थित बालिका गृह के तीन प्लॉट, आरएम पैलेस होटल व सेवा संकल्प समिति का कार्यालय मुख्य रूप से शामिल हैं.
दोपहर एक बजे साहू रोड स्थित बालिका गृह में इडी की आठ सदस्यीय टीम पहुंची. जब्ती को लेकर ब्रजेश ठाकुर की चिह्नित संपत्तियों का कागजी मिलान के बाद टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. सबसे पहले बालिका गृह कैंपस के तीन प्लॉट पर जब्ती का नोटिस चिपकाया गया. इसके बाद आरएम पैलेस होटल में नोटिस लगाया गया. फिर ब्रजेश ठाकुर की संस्था सेवा संकल्प समिति के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया. शाम सात बजे तक टीम ने चिह्नित 12 प्लॉट पर नोटिस चिपका जब्त कर लिया. इसके अलावा दो टीमों ने बोचहां व गायघाट में भी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की. इसमें केदारनाथ रोड स्थित एक प्लॉट उनकी पत्नी के नाम पर है.
- इडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के नेतृत्व में तीन टीमें पहुंची थीं शहर
- तीन संपत्तियों का खाता-खेसरा का नहीं हुआ मिलान
- संपत्तियों का फिर से कराया जायेगा सर्वे

