17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरहमी से हुई थी मुकुंद व दिलीप की हत्या

औराई : साेलह साल के किशोर मुकुंद व दिलीप की हत्या निर्मम तरीके से की गयी थी. पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार, दोनों के शरीर पर मारपीट के दाग मिले है. यहीं नहीं, दोनों के अंदरुनी पार्ट में भी जख्म के निशान थे. रविवार को राजखंड सहित कई गांव के लोगों के बीच दोनों की हत्या […]

औराई : साेलह साल के किशोर मुकुंद व दिलीप की हत्या निर्मम तरीके से की गयी थी. पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार, दोनों के शरीर पर मारपीट के दाग मिले है. यहीं नहीं, दोनों के अंदरुनी पार्ट में भी जख्म के निशान थे. रविवार को राजखंड सहित कई गांव के लोगों के बीच दोनों की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई थी. लोगों का कहना था कि मुकुंद का जीभ भी काट लिया गया था .

हत्या के पूर्व उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गयी थी. दिलीप कुमार के शरीर पर भी कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान थे. इधर, पुलिस का कहना है कि जिस तरह से दोनाें की हत्या की गयी है, उससे लगता है कि किसी बात का खुन्नस निकाला गया हो. कई कोण से पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आयेगी.
देर रात एसएसपी ने की थी मामले की छानबीन
एसएसपी शनिवार की देर रात औराई पहुंचे थे. उन्होंने स्वयं घटनास्थल पर जाकर छानबीन की थी. डीएसपी व थानेदार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद हिरासत में ली गयी महिला समेत छह लोगों से गंभीरता से पूछताछ की. एसएसपी ने अाक्रोशित भीड़ की पिटाई से जख्मी दारोगा व जमादार का भी हाल जाना था. सभी घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया था.
शव पहुंचते ही परिजनों में मची चीत्कार, गांव में पसरा रहा सन्नाटा : मृतक किशोर मुकुंद व दिलीप कुमार का शव रविवार की दोपहर एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही राजखंड गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गय. गांव में ही दोनों के परिवारों ने शव का अंतिम संस्कार किया. डबल मर्डर को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा . हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में तरह- तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
20 लाख का मिले मुआवजा
इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष आफताब आलम ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अगर दोनों युवक किसी महिला या लड़की के साथ छेड़खानी की थी तो प्रशासन दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले जाती. दोनों के एक गांव में चौकीदार के भरोसे क्यों छोड़ दिया गया. अगर , पुलिस उन्हें थाने ले गयी होती तो उनकी हत्या नहीं होती. उन्होंने मृतक के परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने की मांग की, नहीं देने पर प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी.
दारोगा को इलाज के लिए भेजा गया एसकेएमसीएच
हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ की पिटाई से जख्मी हुए दरोगा रामाशंकर सिंह को बेहतर इलाज के लिए रविवार को एसकेएमसीएच भेज दिया गया, पुलिस कर्मियों के द्वारा सूचना पर घायल दरोगा के पत्नी एवं बच्चे औराई थाने पहुंचकर उन्हें साथ ले गये. वहीं, जख्मी जमादार रमेश लाल श्रीवास्तव के सिर पर भी गंभीर चोट है, जिनका डॉक्टरों की देख- रेख में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें