मुजफ्फरपुर : एमआइटी के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र ऋषभ कुमार बेंगलुरू की कंपनी एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) में 15.6 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर चयन हुआ है. हालांकि कोर्स पूरा होने के बाद अगस्त 2021 में ऋषभ को जूनियर लीड डाटा एनालिसिस्ट के पद पर कंपनी ज्वाइन करना है. 17 अगस्त को चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसने कंपनी के साथ कांट्रैक्ट साइन कर लिया. इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ जेएन झा ने खुशी जताते हुए कहा कि ऋषभ की उपलब्धि एमआइटी के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी.
2017 में ऋषभ ने एमआइटी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई शुरू की. बताया कि उसे डाटा एनालिसिस और फ्रेमवर्क में शुरू से ही रुचि है. इंटर्नशिप के जरिये शुरुआत हुई थी. उसके प्रोजेक्ट को टीचर्स ने सराहा, तो उत्साह बढ़ता गया. फर्स्ट इयर में एचओडी प्रो विजय कुमार ने सपोर्ट किया. इसके बाद प्राे आशीष ने भीमदद की. इस दौरान जो भी प्रोजेक्ट बनाया, लिंक पर डालता गया. सबसे पहले गुगली प्राइवेट इंडिया लिमिटेड से डाटा डेवलपर के लिए ऑफर मिला था.
इसके बाद कैरोमा टेक्नोलॉजी सहित अन्य कंपनियों ने ऑफर दिया. पिछले दिनों सीएसआइआर-सीडीआर पर अपना बॉयोडाटा अपलोड किया था. इसके बाद ही एएमडी ने उससे संपर्क किया. प्रोजेक्ट के आधार पर इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्शन हुआ. फाइनल सेलेक्शन के बाद कॉलेज को बताया, तो कॉलेज की ओर से पड़ताल की गयी. यहां से स्वीकृति मिलने के बाद ऋषभ ने कंपनी के साथ कांट्रैक्ट साइन कर लिया.