मुजफ्फरपुर : सदर थाना के एक इलाके से प्रेमी संग घर से भागी युवती ने गुरुवार को सिटी एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने मामले की जानकारी सदर थानेदार को दी. इसके बाद सदर थाने के दारोगा हरे राम पासवान ने मौके पर पहुंच कर प्रेमी युगल को कब्जे में ले लिया.
घटना को लेकर युवती के परिजनों ने थाने में आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि युवक शेरपुर व धर्मदास मझौली गांव में कोचिंग सेंटर चलाता है. युवती भी सिलाई-कढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग में पढ़ाने का काम करती है. युवक युवती को पढ़ाता था. इसी बीच दो वर्ष पूर्व से दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.
परिवार वालों को जब दोनों के प्यार की जानकारी लगी तो इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों युवक युवती बालिग होने के कारण कोर्ट में जाकर शादी कर ली. थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि युवती के पिता ने युवक पर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवक को हिरासत में लिया गया है. युवती का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.