मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल ग्रिड सब स्टेशन के पांच 33 केवीए लाइन को गुरुवार को दो-दो घंटे के लिए अलग-अलग समय में बंद किया जायेगा. इससे आधे शहर की बिजली दो घंटे बंद रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र के बोचहां, गायघाट, मीनापुर, औराई प्रखंड में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
Advertisement
आज आधे शहर की दो घंटे बंद रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल ग्रिड सब स्टेशन के पांच 33 केवीए लाइन को गुरुवार को दो-दो घंटे के लिए अलग-अलग समय में बंद किया जायेगा. इससे आधे शहर की बिजली दो घंटे बंद रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र के बोचहां, गायघाट, मीनापुर, औराई प्रखंड में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. सुबह 10 से […]
सुबह 10 से 12 बजे तक 33 केवीए चंदवारा, एमआईटी व सीआरपीएफ की बिजली बंद रहेगी. इस कारण चंदवारा, मिस्कॉट, एमआईटी, सिकंदरपुर व सीआरपीएफ पांच पावर सब स्टेशन से जुड़े शहर के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी क्षेत्र में एमआईटी, पुलिस लाइन, बैरिया, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, आधे बीबीगंज, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट रोड, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, पंकज मार्केट, गरीबस्थान मंदिर, सूतापट्टी, छोटी सरैयागंज, अखाड़ाघाट से लकड़ीढाई बांध, चंदवारा, मारवाड़ी हाई स्कूल, जेल चौक, बनारस बैंक चौक, चतुर्भुज स्थान चौक, शुक्ला रोड, बीएमपी-6, पुरानी बाजार नाका, अमर सिनेमा रोड, हाथी चौक, चैपमैन स्कूल रोड, चकबासु, जिला स्कूल पानी टंकी चौक, रमना, मिस्कॉट, मदनानी लेन, मिठनपुरा, आमगोला सहित अन्य इलाकों में बिजली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी.
वहीं एसकेएमसीएच व बोचहां 33 केवीए लाइन दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण तीन पावर सब स्टेशन एसकेएमसीएच, बोचहां व गायघाट से जुड़े पीएसएस से जुड़े इलाकों मेडिकल कॉलेज, जीरोमाइल, पुराना जीरोमाइल, दादर, शेखपुर, अहियापुर, नाजिरपुर, चकमोहम्मदपुर, बोचहां व गायघाट इलाके की बिजली बंद रहेगी.
रात में फॉल्ट के कारण चंदवारा व मिस्कॉट पीएसएस की बिजली गुल : गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे फॉल्ट को लकेर चंदवारा व मिस्कॉट पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की बिजली गुल हो गयी. इस कारण चंदवारा, मिस्कॉट, जेल चौक, बनारस बैंक चौक, जिला स्कूल रोड, हाथी चौक, अमर सिनेमा रोड, मदनानी लेन, पीएनटी सहित शहर के पूर्वी इलाकों में अंधेरा छा गया.
फॉल्ट की सूचना पर अविलंब टाउन वन के कार्यपालक अभियंता ने पूरी टीम को फॉल्ट दुरुस्त करने में लगा दिया. रात तक बिजली करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement