मुजफ्फरपुर : श्रावणी महोत्सव में गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति शहर के विभिन्न जगहों पर होर्डिंग लगा कर भक्तों को मंदिर में जलाभिषेक के समय की जानकारी देगा. भक्तों को बताया जायेगा कि सोमवार की सुबह में स्थानीय भक्त जलाभिषेक के लिए नहीं आंयें. वे दोपहर से यहां आकर जलाभिषेक करें. इसका निर्णय शुक्रवार को मंदिर न्यास समिति ने बैठक कर लिया. होर्डिंग का इंचार्ज समिति के सदस्य डॉ संजय पंकज, डॉ अनिल धवन व गोपाल फलक को बनाया गया है.
Advertisement
होर्डिंंग लगा भक्तों को बताया जायेगा जलाभिषेक का समय
मुजफ्फरपुर : श्रावणी महोत्सव में गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति शहर के विभिन्न जगहों पर होर्डिंग लगा कर भक्तों को मंदिर में जलाभिषेक के समय की जानकारी देगा. भक्तों को बताया जायेगा कि सोमवार की सुबह में स्थानीय भक्त जलाभिषेक के लिए नहीं आंयें. वे दोपहर से यहां आकर जलाभिषेक करें. इसका निर्णय शुक्रवार को मंदिर […]
बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन के प्रत्येक रविवार व सोमवार को डीएन हाईस्कूल में मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. मंदिर को सजाने व लाइटिंग का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति के सचिव एनके सिन्हा, पुणेंद्र प्रसाद, एपी शुक्ला, डॉ संजय पंकज, डॉ इंदु सिन्हा, सुरेश चाचान, डॉ सुरेंद्र कुमार, अनिल धवन, गाेपाल फलक व प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक मौजूद थे.
डीजीपी को विशेष अतिथि बनाएं : श्रावणी मेले के उद्घाटन में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को विशेष अतिथि बनाने का अनुरोध गरीबनाथ न्यास समिति ने किया गया है. समिति के सचिव डीएम को पत्र लिख कर यह आग्रह किया है.
कि डीजीपी न्यास समिति के अध्यक्ष भी है, उनका नाम आमंत्रण पत्र पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकित कराया जाये. पत्र में बताया है कि उद्घाटन के अवसर पर न्यास समिति के दस पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था मंच पर करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement