मीनापुर : थाना क्षेत्र के धर्मपुर पेट्रोल पंप के आगे मुक़सूदपुर के समीप छपड़ा मुबारक उर्फ डुमरब्बना गांव निवासी ब्रजकिशोर राय के पुत्र बालू-सीमेंट व्यवसायी राजा कुमार को गोली मारने का मामला पहेली बनता जा रही है. हालांकि पुलिस ने तीन बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. मुकसुदपुर गांव के भाग्यनारायण राय के पुत्र सुधीर कुमार को नमाजद आरोपी बनाया है.
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि राजा के पिता के बयान पर सुधीर को आरोपी बनाया गया है. मामले को लेकर मुकसुदपुर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है.
रविवार को डीएसपी पूर्वी गौरव पाण्डेय व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व ने गांव में जाकर मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण बताना मुशकिल है. बावजूद पुलिस तीन बिंदुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें ग्रामीण विवाद, पैसे का लेनदेन व प्रेम प्रसंग शामिल है. इसमें पुलिस को नजदकियों पर भी शक गहरा है.
गांव में तनाव को देखते हुए सात चौकीदार व एक- एक पुलिस अधिकारी को मध्य विद्यालय मुक़सूदपुर में तैनात किया गया है. गश्ती दल को मुकसुदपुर के आसपास के क्षेत्र में सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है. पुलिस की मानें तो जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी. बता दें कि शनिवार की रात 8.30 सीमेंट व्यवसायी राजा राय को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी थी. वह धर्मपुर पेट्रोल पंप से अल्टो गाड़ी में पेट्रोल भरा कर घर की ओर निकले थे. अपराधियों ने गोली चला दी.