मुजफ्फरपुर : तिलक मैदान रोड में मंगलवार को पंखा मिस्त्री ने मामूली विवाद में ग्राहक पर हथौड़ी से वार कर उसका सिर फोड़ दिया. घटना में छोटी सरैयागंज निवासी लक्ष्मण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसके मुहल्ले के दर्जनों की संख्या में लोग इलेकट्रॉनिक्स दुकान पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
पुलिस ने हमला करनेवाले मिस्त्री अहियापुर थाना के माधोपुर निवासी मो. मिराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पंखा बनाने के लिए तिलक मैदान रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में दिया था. मिस्त्री पंखा बनाने में गड़बड़ी किया तो इसका उसके भाई ने विरोध किया. इस पर दुकानदार व मिस्त्री उसके साथ मारपीट कर दी. उसने फोन पर इसकी सूचना उसे दी. जब वह दुकान पर पहुंचा तो मिस्त्री ने हथौड़ी से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया.