28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में दो राजद नेताओं को अपराधियों ने मारी गोली, एक की हालत गंभीर

-बैरिया के एक अस्पताल में चल रहा है इलाज-सुरेंद्र राय को लगी है एक गोली व उमाशंकर राय को चार गोली-सुरेंद्र चला रहे थे बाइक, पीछा कर अपराधियों ने मारी गोलीमुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में गुरुवार की देर रात 11 बजे राजद नेता सुरेंद्र राय व उमाशंकर राय को बाइक सवार […]

-बैरिया के एक अस्पताल में चल रहा है इलाज
-सुरेंद्र राय को लगी है एक गोली व उमाशंकर राय को चार गोली
-सुरेंद्र चला रहे थे बाइक, पीछा कर अपराधियों ने मारी गोली
मुजफ्फरपुर :
कांटी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में गुरुवार की देर रात 11 बजे राजद नेता सुरेंद्र राय व उमाशंकर राय को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार गोली लगने से उमाशंकर की हालत गंभीर बनी हुई है, वही सुरेंद्र राय को एक गोली लगी है.

बताया जाता है कि दोनों कांटी नगर पंचायत के वार्ड चार के रहने वाले है. गुरुवार की रात एक ही बाइक पर दोनों सवार होकर बलहा गांव में राजद नेता उमेश राय के यहां उनकी बेटी की शादी में शामिल होने गये थे. दोनों भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच शेरना पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों उन्हें घेरने का प्रयास किया. इसी बीच बाइक चला रहे सुरेंद्र तेजी से बाइक लेकर भागने का प्रयास किया. इस पर अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. बाइक के पीछे बैठे उमाशंकर राय को चार गोली लग गयी.

बाइक चला कर पहुंचे पीएचसी
गोली लगने के बाद सुरेंद्र खुद से बाइक चला कर कांटी पीएचसी पहुंचे. दोनों का डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज कर रेफर कर दिया. पीएचसी के एंबुलेंस से दोनों को बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चुनावी रंजिश या रैक प्वाइंट का हो सकता है विवाद

राजद नेताओं को गोली मारने की सूचना पर कई राजद नेता बैरिया स्थित अस्पताल पहुंच गये. कांटी के पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम का कहना है कि चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस रंजिश के अलावा कांटी रैक प्वाइंट के विवाद के कोण से मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें