मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नैक की पियर टीम 17 से 19 जुलाई तक कॉलेज में सुविधाओं का निरीक्षण करेगी. तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही कॉलेज को प्वाइंट या ग्रेड दिया जायेगा. मूल्यांकन में बेहतर अंक लाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने भी कमर कस ली है.
प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व राज्य सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रलय की टीम ने कॉलेज का मॉक निरीक्षण किया था. इसमें बेहतर अंक लाने के लिए कुछ सुझाव दिये गये थे, जिसमें लाइब्रेरी को ऑनलाइन करना, कैंपस में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराना, लैंग्वेज लैब, आइटी रू म, सेमिनार हॉल व साइकिल स्टैंड का निर्माण करना शामिल था. कॉलेज को इन सभी सुविधाओं से युक्त कर दिया गया है. कॉलेज के कैंटीन का भी जीर्णोद्धार किया गया है. इसके अलावा कॉलेज की छात्रओं में स्कील डेवलमेंट के लिए समय-समय पर महिला समाख्या, लिज्जत पापड़ निर्माण एजेंसी, सुधा डेयरी, राजेंद्र कृषि विवि, ऑरनेट लैब का दौरा कराया जाता है. कैंपस में सेक्सुअल हरासमेंट सेल, एंटी रैगिंग सेल व ग्रिवांस सेल का गठन किया गया है. इसके अलावा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरू क बनाने के लिए इको क्लब की स्थापना भी की गयी है.
अर्थशास्त्र विभाग में आंतरिक मूल्यांकन 21 से: मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के पीजी विभागों में पीजी छठे सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा की तिथि मंगलवार को अर्थशास्त्र विभाग ने घोषित कर दी. यह 21 जुलाई से शुरू होगी. यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद सिंह ने दी.