मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के एनआइसीयू वार्ड से बच्चा चोरी मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही सहित आठ लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस बच्ची की मां को हिरासत में लेकर बच्चे की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है. इधर, अहियापुर थाने की पुलिस कटरा थाने की पुलिस से संपर्क में जुटी हुई है. बच्ची की मां ने बहन का घर कटरा थाना क्षेत्र होने बात बतायी थी.
Advertisement
अधीक्षक, डॉक्टर व मैनेजर समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के एनआइसीयू वार्ड से बच्चा चोरी मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही सहित आठ लोगों के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस बच्ची की मां को हिरासत में लेकर बच्चे की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही […]
शनिवार की अहले सुबह गायब हुआ था बच्चा . शिवहर के हिरम्मा के हिरौता गांव निवासी मुकेश राम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम बेटे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था. सुबह करीब तीन बजे मेरी मां व पत्नी ने बच्चे को देखा व सुरक्षित पाया. इसके बाद सो गयीं.
सुबह करीब पांच बजे बच्चा का कपड़ा बदलने गये, तो देखा कि मेरे गमछे में लिपटे बेटे की जगह पर बच्ची रखी गयी है. आसपास खोजबीन करने पर पता चला कि एक महिला ने मेरे बच्चे को बदल लिया है. इसके बाद महिला को पकड़ कर पूछताछ की गयी. पता चला कि उसकी मुंह बोली बहन बच्चे को बदली है. उसका नाम बताने से इंकार कर रही थी.
शाम होते ही अस्पताल के तीन गेट हुए बंद. सुरक्षा व बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए अस्पताल प्रशासन तैयार है. इसके लिए शाम होते ही अस्पताल के तीन गेट को बंद कर दिये गये. मरीज व उसके परिजन को मुख्य गेट व इमरजेंसी गेट से अस्पताल में अंदर आना होगा. वहीं, रात करीब नौ-दस बजे अस्पताल के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया गया. मरीजों के आने-जाने के लिए सिर्फ इमरजेंसी गेट को ही खोला गया है. वहीं, अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गयी है कि संदिग्ध बिचौलिया दिखने पर उसो अस्पताल से बाहर करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement