मुरौल/पूसा : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के नेमोपुर गांव के समीप दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मार दी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए पूसा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान ढोली रेलवे फाटक के पास युवक की मौत हो गयी.
Advertisement
प्रेम-प्रसंग में पूसा के युवक की हत्या
मुरौल/पूसा : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के नेमोपुर गांव के समीप दो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मार दी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए पूसा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान […]
युवक राजा कुमार समस्तीपुर के पूसा थाना के पूसा भराव के नागेश्वर राय का पुत्र था. उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हत्या के बाद शव के साथ परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित सैदपुर पुल को जाम कर दिया. देर शाम जाम समाप्त कराने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
लोगों ने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ पिछले तीन दिनों से कहीं गया था. प्रेमिका को घर पहुंचाने के बाद वह अपने घर जा रहा था. उसी समय द़ो मोटर बाइक पर चार अपराधियों ने पीछा कर नेमोपुर गांव के पास गोली मार कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर पहले पंचायत भी हो चुकी है.
सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. उन्होंने बताया कि मृृृतक की बहन के मोबाइल पर अखिलेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर भाई की हत्या करने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement