मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के पुरानी बाजार इलाके में बुधवार को एक महिला का छह माह के बच्चे को लेकर एक युवक फरार हो गया. जानकारी मिलने पर महिला के परिवार में कोहराम मच गया. परिजन व स्थानीय लोगों ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसमें पुरानी बाजार निवासी मुमताज उर्फ दिलावर को आरोपित किया गया है.
Advertisement
परिजनों को झांसा दे छह महीने का बच्चा ले भागा
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के पुरानी बाजार इलाके में बुधवार को एक महिला का छह माह के बच्चे को लेकर एक युवक फरार हो गया. जानकारी मिलने पर महिला के परिवार में कोहराम मच गया. परिजन व स्थानीय लोगों ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसमें पुरानी बाजार निवासी मुमताज उर्फ दिलावर को […]
पुरानी बाजार निवासी राकेश राम की पत्नी राधा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति शहर के एक प्रेस में बुक बाइंडिंग का काम करते हैं. आरोपित पास के मोहल्ले में रहता है. मंगलवार की रात आरोपित मुमताज उसके घर आया था और उसके पति से हाजीपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने की बात कही. इस पर उसके पति ने काम पर जाने से पहले कुछ एडवांस रुपये की व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद आरोपित ने उसका बैंक का खाता नंबर लेकर रुपये डालने की बात कही. इसके बाद वह घर में खाना खाकर सो गया. बुधवार की सुबह राधा देवी खाना बनाने लगी. इसी दौरान मुमताज उसके पास से उसके बेटे कार्तिक राज को लेकर दरवाजे पर ले गया.
कुछ देर बाद वहां से बच्चा लेकर भाग निकला. जानकारी मिलने पर राधा देवी व पति राकेश राम आरोपित के घर पर बच्चे को ढूंढ़ने पहुंचे, लेकिन वह अपने घर पर नहीं था. दवाब बनाने पर परिजनों ने मुमताज से कोई संबंध नहीं होने का हवाला देते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया. थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि शिकायत मिली है. आरोपित महिला के घर पहले से आता-जाता रहा है. आपसी विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस बच्चे का पता लगा रही है. जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा.
स्टेशन व बस स्टैंड में परिजनों ने की खोजबीन : राकेश राम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड व बैरिया बस स्टैंड में अपने बेटे की खोजबीन की, लेकिन आरोपित वहां नहीं मिला. इसके बाद आरोपित के रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन आरोपित व बच्चे का कुछ पता नहीं चला. इधर, बच्चे की मां राधा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. थानेदार ओमप्रकाश ने राधा देवी को जल्द बच्चा मिलने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement