Advertisement
मुजफ्फरपुर : शहाबुद्दीन के खिलाफ खबर छापने पर हुई राजदेव की हत्या
एक दैनिक अखबार के पत्रकार ने दी गवाही, कहा मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को एक दैनिक अखबार के पत्रकार दुर्गाकांत ठाकुर ने गवाही दी. ठाकुर मूल रूप से सहरसा जिले के पकुआहां के हैं. उन्होंंने गवाही के दौरान कोर्ट से कहा कि 2005 में वे सीवान कार्यालय के प्रभारी थे. राजदेव […]
एक दैनिक अखबार के पत्रकार ने दी गवाही, कहा
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को एक दैनिक अखबार के पत्रकार दुर्गाकांत ठाकुर ने गवाही दी. ठाकुर मूल रूप से सहरसा जिले के पकुआहां के हैं. उन्होंंने गवाही के दौरान कोर्ट से कहा कि 2005 में वे सीवान कार्यालय के प्रभारी थे. राजदेव रंजन मेरे साथ कार्यालय में काम करते थे.
2009 के नवंबर के पहले व दूसरे सप्ताह में राजदेव पर कार्यालय के बाहर हमला हुआ था. शाम के समय राजदेव को बाहर से किसी ने आवाज दी. बाहर निकलने पर मारपीट की गयी. इसी दौरान किसी ने मुझे आवाज दी. बाहर देखा कि तीन लोग राजदेव रंजन के साथ मारपीट कर रहे थे. पूछने पर एक युवक ने मेरे ऊपर पिस्टल तान दी. युवकों ने कहा, साहब के लोग हैं.
साहब उस समय एमपी शहाबुद्दीन को ही कहते थे. इसी बीच मेरा ट्रांसफर पूर्णिया हो गया. पता चला कि राजदेव रंजन की हत्या हो गयी. पूछताछ की तो जानकारी मिली कि जेल में बंद शाहबुद्दीन से कुछ लोग मिलने गये थे. इस खबर को राजदेव रंजन ने अखबार में प्रमुखता से छापा था और उसका फोटो भी वायरल हुआ था. इसी कारण उनकी हत्या की गयी.
तिहाड़ जेल से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल से अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करायी गयी. वहीं, मुजफ्फरपुर जेल सोनू कुमारगुप्ता, विजय गुप्ता, रिशु जायशवाल, राजेश कुमार, रोहित कुमार सोनी की पेशी करायी गयी. सीबीआइ ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां, विजय गुप्ता, रोहित सोनी, राजेश कुमार, रिशु जायसवाल व सोनू गुप्ता पर चार्जशीट दाखिल किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement