मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देशवासियों का हौसला बुलंद है. उन्होंने देश की प्रतिष्ठा बढ़ायी है. आतंकवाद का सख्ती के साथ जवाब दिया गया है. पताही हवाई अड्डा मैदान में आयोजित सभा में कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें काम से मतलब नहीं है. लेकिन, हमलोग काम के आधार वोट मांग रहे हैं.
कुछ लोगों को धन कमाने के लिए सत्ता चाहिए. हमने सभी स्कूलों की दीवारों पर गांधी जी के विचार को लिखवाया है, जिसमें कहा गया है कि काम करके धन कमाना चाहिए. बिना काम किये धन कमाना पाप है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी किसान कर्ज नहीं लेते हैं. किसानों की खेती में सहयोग सबसे बड़ा सम्मान है. केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में छह हजार देने का
फैसला किया है. मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने 50 हजार करोड़ रुपये की योजना सड़क व पुल के लिए दी. इससे सड़क व पुल का जाल बिछा है. गरीब को हक दिलाने वाली सरकार को एक बार फिर सत्ता में लाना होगा. विपक्ष के पास कुछ एजेंडा ही नहीं है.
मन लायक वोट न दें, तो दिन भर उपवास कराएं
मंच के सामने बैठी महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए आपसे वोट मांग रहा हूं. सीएम ने पहले मतदान, बाद में जलपान का संकल्प दिलाते कहा कि आपके अनुसार घर के पुरुष वोट करें ताे भरपेट भोजन, नहीं तो उन्हें दिन भर उपवास कराएं. सीएम के इस बात पर जम कर तालियां बजीं.