मुजफ्फरपुर : मंगलवार की सुबह तेज आंधी के साथ बूंदाबूंदी हुई. गरज के साथ करीब एक घंटे तक 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल तेज हवा के कारण खेत में ही गिर गयी.
मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. मंजर के साथ फल आये आम-लीची के पौधों को काफी नुकसान हुआ है. बालूघाट ब्रह्मस्थान के पास एक पुराने घर की दीवार ही गिर गयी. दादर इलाके में बिजली का पोल टूट कर गिर गया.